मुरैना की पांचों विधानसभा सीट कांग्रेस ने थाली में रखकर बीजेपी को साौंपीं , 15 प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी कीी

सितम्बर 11, 2020

कांग्रेस प्रत्याशीयों की 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिये उपचुनाव हेतु सूची जारी , 3 सामान्य तो शेष 12 आरक्षित सीटों हेतु प्रत्याशी घोषित हुये , दिमनी सै रवीन्द्र सिंह तोमर , अंबाह से सत्यप्रकाश शेकरवार (गलत सरनेम लिख कर आया है सूची मैं एस सी सीट पर राजपूतों का सरनेम लिख दिया गया है ) जौरा सीट पर इस सरनेम का असर पडेगा , ग्वालियर सीट से प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुकाबले में कांग्रेस ने किसी सुनील शर्मा को टिकिट दिया है , कांग्रेस प्रत्याशीयों की पहली सूची आते ही , उपचुनावों के परिणाम करीब करीब साफ हो गये , और आने वाले उपचुनावों के बाद किसकी सरकार म प्र में 2023 तक रहेगी इस पर से कुहासा हट गया । कांग्रेस की पहली सूची में सिंधिया समर्थकों और दिनेश गुर्जर के लेन देन और सिफारिश‌ वालों को ही टिकिट दिये गये हैं ।

भ्रष्टाचार करने के आरोप में पोरसा के सी.एम.ओ. करौलिया को चंबल कमिश्नर ने दिया नोटिस

अगस्त 12, 2020

मुरैना 12 अगस्त , ग्वालियर टाइम्स । कोरोना महामारी के लिये रोकथाम संबंधी कोई भी कार्रवाही न करने, निर्माण शाखा में भ्रष्टाचार कर एक-एक लाख रूपये के फर्जी प्रकरण तैयार कर संस्था को आर्थिक क्षति पहुंचाने, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य में भी भ्रष्टाचारी करने के आरोप में नगर पालिका पोरसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नत्थीलाल करौलिया को चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कारण बताओ नोटिस देते हुये 7 दिवस के अन्दर जबाव मांगा है।
कमिश्नर ने यह कार्रवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3 (1) (2) व (3) के तहत सी.एम.ओ. द्वारा अपने कर्तव्यों दायित्वों के उल्लंघन करने के आरोप में की गई।

कलेक्टर ने मुरैना अनुविभाग के लिये मॉनिटरिंग समिति का गठन किया

अगस्त 12, 2020

गृह विभाग के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये अनुविभाग स्तर पर मॉनिटरिंग समिति का गठन करने के निर्देश प्राप्त थे। प्राप्त निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कोरोना वायरस की संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिये अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति मुरैना का गठन कर दिया है। जिसमें मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन हेतु अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरैना की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। जिसमें सदस्य के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक, जनपद सीईओ, तहसीलदार मुरैना, बानमौर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीएमओ बानमौर, बीईओ, सहायक आपूर्ति अधिकारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता श्री शशिकान्त गोयल को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार अनुविभाग जौरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जौरा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति सीईओ जौरा, पहाडगढ़, तहसीलदार जौरा, सीएमओ जौरा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी जौरा, पहाडगढ़, मान्यता प्राप्त भाजपा, कॉग्रेंस, बहुजन समाज पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष जौरा, पहाडगढ़, किराना व्यापारी संघ जौरा श्री भोला पंसारी, मेडीकल एसोसिएशन जौरा अध्यक्ष श्री बीके पाराशर, सर्राफा व्यवसायी जौरा श्री संजीव गर्ग, ऑटो पार्ट्स के व्यवसायी सोनू गर्ग, अभिभाषक जौरा श्री अरविन्द पाराशर, कपड़ा व्यवसायी पंकज गर्ग और व्यवसायी जौरा श्री केदार गोयल को नियुक्त किया है

मुरैना – प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री किदवई की अध्यक्षता में वीसी आयोजित कोविड में‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ चलाने का दिया प्रजेटेशन, जिला प्रशासन द्वारा वीसी के निर्देशो पर अमल शुरू

अगस्त 12, 2020

मुरैना 12 अगस्त ग्वालियर टाइम्स । स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ पर राज्य स्तरीय वीसी का आयोजन आज भोपाल से किया गया। इस वीसी के दौरान सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों का प्रजेटेशन भी दिया।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई ने वीसी को संबोधित करते हुए कहा कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत संक्रमण के केशो में इजाफा हो रहा है। इसलिए प्रदेश में 15 अगस्त को ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ चलाया जावेगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागो को जोडा जाकर नागरिको में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए सभी के सहयोग से मैदानी स्तर पर जागरूकता फैलाने के प्रयास किये जावेगे। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण से निजात दिलाने की दिशा में गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन की भागीदारी सुनिश्चित की जावेगी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री किदवई ने कहा कि व्यवहार परिवर्तन के लिए जिला कलेक्टर जिला स्तर पर विभिन्न विभागो के अधिकारियों के माध्यम से सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कैम्पेन चलावे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भी इस अभियान का प्रचार-प्रसार कराया जावे। साथ ही प्रिट मीडिया के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने की पहल की जावे। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव की दिशा में कलेक्टर, लीडरशिप प्रदान करने हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति करे। साथ ही नागरिको में मास्क पहनने के लिए जागरूकता लाई जावे। इसी प्रकार सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था को अपनाया जावे। स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से चल रही ऑनलाईन क्लास में भी कोविड संक्रमण से बचाव से भी छात्रो को अवगत कराने की पहल की जावे।
वीसी के दौरान एनआईसी मुरैना कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री तरूण भटनागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी.शाक्यवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वी.सी. के पश्चात् जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने राज्य सरकार के माध्यम से 15 अगस्त से चलाये जाने वाले सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों पर अमल शुरू करते हुए अधिकारियो की बैठक में कहा कि 15 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया जावेगा। साथ ही मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुनने की व्यवस्था की जावे। उन्होने कहा कि इस दौरान सहयोग से सुरक्षा अभियान को शुभारंभ किया जाकर सभी की भागीदारी के साथ शपथ पत्र भरवाये जावेगे। साथ ही जिले के विभिन्न विभागो के माध्यम से सहयोग, सुरक्षा और संकल्प के अंतर्गत जिला मुख्यालय से मैदानी स्तर पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था को अपनाने के लिए सामाजिक संगठन और विभागीय अधिकारी, कर्मचारियो के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन की दिशा में कदम उठाये जावेगे। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से इस अभियान को कारगर रूप प्रदान किया जावेगा। इस दिशा में विभिन्न विभागो के अधिकारी 15 अगस्त से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करे

म प्र में जांच एजेंसियों के पास लंबित आपराधिक मामलों में विभिन्न अधिकारियों की मतभिन्नता वाले केसों का हाई पावर कमेटी पुनरीक्षण और विचार करेगी

अगस्त 12, 2020

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जाँच एजेंसियों में पंजीबद्ध प्रकरणों के विचारार्थ समिति गठित

राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ एवं अन्य जाँच एजेंसियों में पंजीकृत प्रकरणों में अपचारी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी करने संबंधी प्रकरणों में विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रशासकीय विभाग के अभिमत में भिन्नता होने पर ऐसे प्रकरणों में विचार करने हेतु मंत्रि-परिषद् समिति का गठन किया गया है।

इस समिति में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री बिसाहू‍लाल सिंह तथा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार सदस्य होंगे।

मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन इस समिति के सचिव एवं अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग समन्वयक होंगे।

मध्यप्रदेश में बेरोजगारों के लिये एकीकृत जॉब पोर्टल बनेगा – शिवराज सिंह चौहान

अगस्त 11, 2020

प्रदेश में बनेगा एकीकृत जॉब पोर्टल: मुख्यमंत्री श्री चौहान

युवाओं को उनके हुनर अनुसार मिलेगा रोजगार
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वेबिनार

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस दिशा में प्रयास किए जाएं कि हर रोजगार चाहने वाले व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार मिले और रोजगार चाहने वाले इतने सक्षम बन जाएं कि एक दिन स्वयं रोजगार देने की स्थिति में आ जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में एकीकृत जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा। इसका लाभ जरूरतमंदों को दिलाया जायेगा। इससे युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके हुनर अनुसार रोजगार दिलवाना आसान होगा। मध्यप्रदेश में जब कोरोना काल में रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से स्किल मेपिंग की गई तो अनेक हुनरमंद सामने आए। इनकी संख्या सात लाख से अधिक थी। इनको रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया। अन्य प्रांतों से अपना स्थायी काम धंधा छोड़कर प्रदेश लौटे करीब चालीस हजार लोगों को तुरंत रोजगार मिल गया। इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए नवीन पोर्टल के निर्माण का विचार सामने आया है। मध्यप्रदेश में स्टार्टअप से लेकर एमएसएमई क्षेत्र तक प्रतिभा को अवसर देकर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्हें हताश नहीं होने दिया जाएगा। आर्थिक रूप से ग्रामों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास किये जायेंगे।

सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए वेबिनार का आयोजन महत्वपूर्ण है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने भाग्य को स्वयं निर्मित करना। मध्यप्रदेश ने कृषि और सिंचाई के क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य किया है। झारखंड जैसे राज्य मध्यप्रदेश से प्रेरणा ले सकते हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि देश की नई उद्योग नीति का निर्माण हो रहा है। इसमें खाद्य प्रस्संकरण उद्योग के विकास पर विशेष ध्यान देना होगा। मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में अच्छे परिणाम ला सकता है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों को सक्षम बनाने, स्टार्टअप गतिविधियों के विकास, पर्यावरण हितैषी स्थाई विकास के प्रयास प्रगति की तरफ ले जाने में सहायक हैं। मध्यप्रदेश की स्थिति ऐसी है जो आत्मनिर्भरता में सफलता प्राप्त करने की दृष्टि से काफी अनुकूल है। उनका अनुभव है कि राज्य की वित्तीय सेहत भी अन्य राज्यों से बेहतर है। श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मध्यप्रदेश के विकास के ठोस प्रयास पूर्व में भी किए गए हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वेबिनार में ‘अर्थव्यवस्था व रोजगार’ विषय पर सत्र को संबोधित कर रहे थे।

श्री सिन्हा के सुझावों पर करेंगे अमल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से देशभर के आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों, नीति निर्माताओं, प्रमुख जनप्रतिनिधियों की सहभागिता वाले चार दिवसीय वेबिनार के चौथे और समापन दिवस पर अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के एक दिवसीय सत्र में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिन्हा द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर अमल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज हो रहे विचार-विमर्श का विशेष महत्व है क्योंकि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था का पहिया न रूके, इसके लिए बहुआयामी मंथन से ही समाधान निकलेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वेबिनार में अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के चर्चा सत्र की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सुखी जीवन का आकांक्षी होता है। इसके लिए दो बातें बहुत आवश्यक हैं। एक व्यक्ति सुखी कैसे रहे, दूसरा व्यक्ति कभी मरे नहीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दूसरी बात तो संभव नहीं है, लेकिन सुखी जीवन के लिए रोटी कपड़ा, मकान, रोजगार की आवश्यकता होती है। शरीर के साथ मन, बुद्धि और आत्मा का सुख व्यक्ति चाहता है।

उद्योग क्षेत्र में प्रयास बढ़ायेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाने के प्रयास किया जाएं। बड़े उद्योग भी आएं, पूर्व में ऐसे प्रयास किए गए हैं। इनमें सफलता भी प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी आत्मनिर्भर भारत के लिए जो प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में मध्यप्रदेश तेजी से कार्य करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत कार्यकाल में प्रारंभ की गई युवा उद्यमी योजना में उद्योग लगाने वाले नौजवानों को दो करोड़ रुपये तक की ऋण गारंटी और 15 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया। इस योजना को नये सिरे से क्रियान्वित करने के प्रयास होंगे। लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र के उद्योगों के विकास की चिंता प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी की है। ऐसे उद्योगों को लगाने वाले उद्यमियों को पूंजी की उपलब्धता के लिए परेशान ना होना पड़े इसके साथ ही उनका कार्य सुचारु रुप से चले, इसमें अधिकतम सहयोग किस तरह दिया जा सकता है, इसके प्रयास किए जाने चाहिए। प्रदेश में कोरोना काल में श्रम कानूनों में सुधार से श्रमिक हित के साथ ही बेहतर उद्योग संचालन की व्यवस्था भी की गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ी दिक्कत अर्थव्यवस्था पर यह आई कि जो राजस्व प्राप्तियां होती हैं, उनमें भी कमी आई। इसके बावजूद सभी संभव प्रयास किए गए। लोगों की आजीविका कैसे सुरक्षित रहे, यह सबसे बड़ी चिंता थी। स्ट्रीट वेंडर्स जैसी योजना ने काफी सहारा दिया। मध्यप्रदेश में रोजगार चाहने वालों को रोजगार की सुरक्षा के साथ ही हाथ में कुछ नगद राशि रहे, यह भी प्रयास किया गया। विभिन्न हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि का भुगतान भी किया गया। मध्यप्रदेश में कारोबार के लिए पूंजी उपलब्ध कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को लघु व्यवसाय प्रारंभ करने में कैसे मदद मिले, स्टार्टअप से लेकर एमएसएमई तक टैलेंट हताश न हों, यह प्रयास होना चाहिए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भरता के संकल्प को सब मिलकर पूरा करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की न सिर्फ चिंता की है बल्कि इस दिशा में ठोस प्रयास भी किए हैं। मजबूत अर्थव्यवस्था ही प्रगति के वाहन में ईंधन का कार्य करती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एग्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर लांच कर आत्मनिर्भरता का जो मार्ग सुझाया है, उस पर हम सभी को चलना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वेंडर्स योजना का शहरी क्षेत्र में क्रियान्वयन करते हुए मध्यप्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के लिए पथ विक्रेता कल्याण योजना की पहल की गई। इस योजना में बिना ब्याज के 10 हजार रुपये का ऋण मिलने से ग्रामों में फल विक्रेता, चाय की गुमठी लगाने वाले, मोची, सुथार, लोहार, बंसोड़ और इसी तरह के लघु व्यवसाय करने वाले अपने व्यवसाय का उन्नयन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिस तरह मनरेगा से कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए आय का साधन जुटाने का रास्ता निकाला, उसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी की उपलब्धता के लिए प्रयास होंगे।

कृषि क्षेत्र में होगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन से अर्थव्यवस्था का सुधार होता है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कृषि का विशेष योगदान है। मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य से निकालकर इस योग्य बनाया गया कि कई वर्ष विकास दर बीस प्रतिशत तक रही। करीब 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई संभव हो सकी। बंपर कृषि उत्पादन की उपलब्धि मध्यप्रदेश ने हासिल की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि अधोसंरचना को मजबूत बनाने और वेल्यू एडिशन के प्रयासों से किसानों को सीधा लाभ मिला है। मंडी अधिनियम में संशोधन से किसानों को वन नेशन-वन मार्केट की सुविधा मिली। इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

महिला स्व-सहायता समूहों की ताकत और स्थानीय उत्पादों को महत्व

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों ने बेहतर कार्य किया है। इन समूहों की ताकत यह है कि इसकी सदस्य मिलकर कार्य करती हैं। मध्यप्रदेश में पीपीई किट यूनिफार्म और मॉस्क तैयार करने में यह समूह जुट गए। यही नहीं पोषण आहार बनाने का कार्य भी महिला समूह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश के एक महिला स्व-सहायता समूह ने मुर्गी पालन के माध्यम से तीन सौ करोड़ रुपये के वार्षिक टर्नओवर की उपलब्धि हासिल की। ऐसे समूहों को मार्केटिंग और पैकेजिंग के साथ ही बैकिंग सुविधाएं प्रदान कर हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। विशेषज्ञों द्वारा इस दिशा में ठोस सुझाव दिए जाने चाहिए ताकि प्रधानमंत्री श्री मोदी के लोकल को वोकल बनाने का संकल्प भी पूरा किया जा सके। मध्यप्रदेश में निमाड़ अंचल में मिर्च, मूंग और कपास, चंबल अंचल में सरसों और गजक, शाजापुर-आगर मालवा, मंदसौर और बैतूल के संतरा उत्पादन, बुरहानपुर में केला उत्पादन, मंदसौर और नीमच में लहसुन उत्पादन की विशेषताएं हैं। इनका विशेष ब्रांड बनाने से लेकर लघु औद्योगिक इकाईयों की शुरुआत का विचार साकार किया जा सकता है। चंदेरी, महेश्वर और धार के बाग प्रिंट और वस्त्र निर्माण की खूबियों को दुनिया तक पहुँचाया जाए।

कौशल विकास के प्रयासों से जीवन की दिशा बदलेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी स्किल डेवलपमेंट मिशन के माध्यम से युवाओं के कौशल को निखारना चाहते हैं। मध्यप्रदेश में ग्लोबल स्किल पार्क विकसित करने से विभिन्न तरह के कौशल में युवाओं को दक्ष करना आसान हो जाएगा। नई शिक्षा नीति में भी कक्षा छठवीं से वोकेशनल एजुकेशन के प्रावधान से आने वाले वर्षों में व्यापक स्तर पर बच्चों में कौशल का विकास हो सकेगा, जिससे उनके जीवन की दिशा बदल जायेगी। देश-विदेश के बाजारों तक भारत के हुनर की बात पहुँचेगी। मध्यप्रदेश में इस उद्देश्य से स्किल मेपिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चन्द्र टांक ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये प्राथमिकताएं तय की जाएं। वर्तमान परिस्थिति में अर्थव्यवस्था व रोजगार पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ कृषि व संबंधित क्षेत्रों जैसे फ्रूट एण्ड वेजिटेवल के भण्डारण, संरक्षण, प्रोसेसिंग, पोस्ट हार्वेस्ट इंडस्ट्री में भी रोजगार के अवसर बढ़ाये जा सकते है। कृषि क्षेत्र में फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिये प्रयास किये जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये यह जरूरी है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान विकास हो ताकि क्षेत्रीय असमानता व असंतुलन जैसी स्थिति न हो। प्रो. टांक ने कहा कि ट्रायबल इकोनॉमी व आदिवासियों द्वारा निर्मित की जाने वाली परंपरागत वस्तुओं की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने मॉडर्न लैंडलीज लॉ में विस्तार करने का भी सुझाव दिया। टीमलीडर अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने वेबिनार के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने वेबिनार में आयोजित होने वाले सत्रों के बारे में भी जानकारी दी।

मध्यप्रदेश में ई आनलाइन वर्क फ्राम होम क्रांतिकारी परिवर्तन की तैयारी – 1 सितंबर से आत्मनिर्भर भारत और लोकल इज आल की तैयारी

अगस्त 11, 2020

एक सितम्बर से प्रारंभ हो जाएगा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर कार्य

विभिन्न विषयों के रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए मंत्रियों के समूह गठित
विषय विशेषज्ञ श्री गुरूमूर्ति एवं नीति आयोग के श्री अमिताभ कांत ने वैबिनार को किया संबोधित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 4 दिवसीय वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री   नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए आयोजित की गई 4 दिवसीय वैबिनार में महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों को शामिल कर रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के मंत्रियों के समूह गठित किए जा रहे हैं। मंत्री समूह अपना ड्राफ्ट 25 अगस्त तक प्रस्तुत कर देंगे। इस ड्राफ्ट पर नीति आयोग के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श उपरांत 31 अगस्त तक आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को अंतिम रूप दे दिया जाएगा तथा एक सितम्बर से इसे आगामी 3 वर्ष के लक्ष्य के साथ प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भौतिक अधोसंरचना समूह में श्री गोपाल भार्गव एवं अन्य मंत्रीगण होंगे तथा इसके समन्वयक अधिकारी श्री आईसीपी केशरी होंगे। सुशसन समूह में मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र एवं अन्य मंत्रीगण होंगे तथा इसके समन्वयक अधिकारी श्री एस.एन मिश्रा होंगे। शिक्षा एवं स्वास्थ्य समूह में मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं अन्य मंत्री होंगे तथा इसके समन्वयक अधिकारी श्री मोहम्मद सुलेमान होंगे। इसी प्रकार अर्थव्यवस्था एवं रोजगार समूह में मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं अन्य मंत्रीगण होंगे तथा उसके समन्वयक अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 दिवसीय वैबिनार के समापन सत्र को संबेधित कर रहे थे।

देशी चिकित्सा को बढ़ावा संस्कार और रोजगार देने वाली शिक्षा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में देशी चिकित्सा पद्धति, आयुष, आदिवासी चिकित्सा पद्धति, योग आदि को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं हमारी शिक्षा, संस्कार और रोजगार देने वाली होगी। हमें पश्चिम का अंधानुकरण नहीं करना है। 6वीं कक्षा से ही व्यावसायिक शिक्षा को लागू किया जाएगा। परंपरागत ज्ञान को अभिलेखित किया जाएगा, सर्वसुविधायुक्त स्कूलों को प्रोत्साहित करेंगे। प्रतिभा निखारने के लिए ‘प्रखर योजना’ चालू की जाएगी।

पर्यटन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। ‘बफर में सफर’ बहुत अच्छा सुझाव है। धार्मिक पर्यटन के लिए महाकालेश्वर, रामराजा मंदिर, दतिया, मैहर, सलकनपुर आदि का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। नर्मदा पथ एवं रामवन गमन पथ को विकसित किया जाएगा।

एक जिला एक पहचान

प्रदेश के प्रत्येक जिले की सर्वश्रेष्ठ पहचान को उजागर करने के लिए कार्य किया जाएगा। ‘लोकल’ को ‘वोकल’ बनाया जाएगा। हर ग्राम हर नगर आत्मनिर्भर हों, ऐसे प्रयास किए जाएंगे। लघु-कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।

वन नेशन वन मार्केट

किसानों को उनकी उपज का अधिकाधिक मूल्य दिलाने के लिए ‘वन नेशन वन मार्केट’ की अवधारणा पर काम किया जाए। मंडी अधिनियम में किए गए संशोधनों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। कृषि उत्पादक संघों को सुदृढ़ किया जाएगा। जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में क्षमता है कि वह पूरे देश की खाद्य तेल की आवश्यकता को पूरा कर सकता है। इसके लिए खाद्य तेल एवं दालों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा।

कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के प्रयास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश बम्पर कृषि उत्पादन करता है, परन्तु हमारा कृषि निर्यात केवल 0.8 प्रतिशत है। निर्यात बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कोल्ड स्टोरेज तथा अन्य कृषि उत्पाद प्रसंस्करणों को बढ़ावा दिया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा।

ग्लोबल पार्क की स्थापना

एम.एस.एम.ई. को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में ग्लोबल पार्क की स्थापना की जाएगी तथा इनसे छोटे शिल्पियों एवं व्यावसाइयों को जोड़ा जाएगा। प्रदेश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के साथ ‘ईज ऑफ लिविंग’ पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। आम आदमी का जीवन सुविधापूर्ण होना चाहिए।

स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर प्रभावी अमल किया जाएगा। उद्योगों को स्थापित करने की प्रक्रिया को इतना सरल बना दिया जाएगा कि हम किसी भी उद्यमी से कह सकेंगे कि ‘स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज’। एम.एस.एम.ई. को इंटीग्रेट किया जाएगा। मुख्यमंत्री दक्षता सवंर्धन योजना पर कार्य किया जाएगा।

‘आउट ऑफ बजट फंड’ की व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए ‘आउट ऑफ बजट फंड’ जनरेट करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी, जो इस संबंध में कार्य करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वेबिनार में शामिल होने के लिए सभी मंत्रीगणों, विभिन्न विषय-विशेषज्ञों, नीति आयोग के सदस्यों आदि  का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कृषि उत्पाद प्रसंस्करण को बढ़ावा देना होगा

नीति आयोग के सी.ई.ओ. श्री अमिताभ कांत ने कहा कि मध्यप्रदेश की एस.जी.डी.पी. में कृषि का 42 प्रतिशत हिस्सा है, परन्तु यहां कृषि उत्पादों पर आधारित उद्योगों की बहुत कमी है। प्रदेश में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाए। इसके साथ ही प्रदेश में पर्यटन उद्योग एवं ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य

श्री अमिताभ कांत ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण आदि में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने का कार्य बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता पर बल दिया। ये पी.पी.पी. मोड में खोले जा सकते हैं।

पूरी तरह बदल गया है मध्यप्रदेश

विषय-विशेषज्ञ श्री एस. गुरूमूर्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पूरी तरह बदल गया है। अब यह बीमारू राज्य नहीं बल्कि विकसित और समृद्ध प्रदेश है। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी मध्यप्रदेश अग्रणी रहेगा। मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है तथा प्रदेश अन्य क्षेत्रों में भी पीछे नहीं है।

चार दिवसीय वेबिनार के समापन सत्र में वन मंत्री श्री विजय शाह, वाणिज्यिक कर, वित्त तथा योजना आर्थिक मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह, सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, पर्यटन, संस्कृति तथा आध्यात्म मंत्री श्रीमती ऊषा ठाकुर सहित विषय-विशेषज्ञों ने भाग लिया। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने आभार माना। अपर मुख्य सचिव श्रम श्री राजेश राजौरा ने समूहों के निष्कर्षों का प्रस्तुतीकरण दिया।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के पाँच मूल मंत्र

  1. सी.एस.आर. (कम्पिटीटिवनैस, सस्टेनेबिलिटी एवं रैज़िलियंस)

  2. ‘सबके के लिए पढ़ाई, सबके लिए कमाई’

  3. ‘एक जिला एक पहचान’

  4. ‘जॉब इन एग्री टू जॉब अराउण्ड एग्री’

  5. ‘लोकल फॉर वोकल’

कृषि तथा संबंधित क्षेत्र के प्रमुख बिन्दु

  • जिलावार कृषि तथा उद्यानिकी उत्पादों को प्रोत्साहन तथा ब्रांडिंग की व्यवस्था।

  • ‘जॉब इन एग्री’ तथा ‘जॉब एराउन्ड एग्री’ की अवधारणा पर रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहन।

  • खाद्य तेल तथा दालों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तिलहन तथा दलहन को प्रोत्साहन।

  • बीज की नई किस्मों और नई तकनीक के माध्यम से कृषि उत्पादन बढ़ाने की नीति।

  • उद्यानिकी उत्पादों के मार्केट लिंक का विकास।

  • आदिवासी क्षेत्रों में कृषि उत्पादन बढ़ाने की रणनीति।

  • कृषि भूमि की जियो टैगिंग तथा इसे राजस्व रिकार्ड से संबंद्ध करने की व्यवस्था।

  • कृषि वानिकी को प्रोत्साहन।

  • कृषि तथा उद्यानिकी उत्पादन के अनुपात में कोल्ड स्टोरेज क्षमता, पैक हाऊस, राईपिनिंग चैम्बर तथा रैफ्रीजेरेटेड वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करना।

  • सिंचाई व्यवस्था में आई.टी. का उपयोग सुनिश्चित करना।

  • कृषि तथा उद्यानिकी के स्थानीय उत्पादों की जी.आई. टैगिंग।

  • ‘वन नेशन-वन मार्केट’ के लिए निजी मार्केट यार्ड तथा बिक्री केन्द्र खोलना।

  • कॉमन प्रोसेसिंग केन्द्रों का विकास।

  • कृषक डाटा का डिजिटलाईजेशन।

  • आर्गेनिक कृषि उत्पादों की पहचान के लिए प्रोटोकॉल का विकास।

उद्योग तथा कौशल उन्नयन के प्रमुख बिन्दु

  • इलेक्ट्रिक वाहन, रक्षा, मेडिकल उपकरण जैसे नए उभरते क्षेत्रों के लिए नई नीति का निर्धारण।

  • स्टार्टअप के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराना।

  • पूर्व एशियाई देशों की मांग के अनुरूप इण्डस्ट्रियल टाउनशिप का विकास।

  • अन्य राज्यों की तुलना में ऊर्जा की दरों का युक्तियुक्तकरण।

  • लघु तथा कुटीर उद्योगों में तकनीक उन्नयन के लिए योजना क्रियान्वयन।

  • कृषि क्षेत्र में कार्पोरेट निवेश को प्रोत्साहन।

  • राज्य में निर्माण इकाईयों को प्रोत्साहित करने के लिए नीति।

  • सिंगरौली तथा इंदौर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क।

  • इंदौर में एयर कार्गो टर्मिनल की क्षमता वृद्धि तथा भोपाल व ग्वालियर में एयर कार्गो टर्मिनल का निर्माण।

  • समर्पित कॉरीडोर का विकास तथा इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन क्रियान्वयन को गति।

  • शोध को प्रोत्साहन। आई.आई.टी., आई.आई.एम. जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं से उद्योग तथा अकादमिक क्षेत्रों में सहयोग।

  • सिंगल विण्डो क्लीयरेंस सिस्टम।

वानिकी क्षेत्र

  • महाकौशल और मालवा क्षेत्र में इमारती लकड़ी तथा बाँस के लिए संपूर्ण प्रोसेसिंग चेन सहित विशेष एस.ई.जेड. की स्थापना।

  • बाँस तथा इमारती लकड़ी के उत्पादन में निजी पूँजी निवेश।

  • लघु वनोपज के आर्गेनिंग प्रमाणीकरण के लिए प्रोटोकॉल का विकास।

  • नौरादेही, सतपुड़ा, गांधी सागर और संजय नेशनल पार्क में टाइगर डैनसिटी बढ़ाना।

व्यापार तथा वाणिज्य क्षेत्र

  • ‘मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल’ की स्थापना।

  • ई-कॉमर्स के लिए टास्क फोर्स का गठन एवं उसे प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम।

  • ‘लोकल इन्वेस्टमेंट नेटवर्क’ और ‘मेंटर नेटवर्क’।

  • निजी सुरक्षा सेवाओं की लायसेंसिंग प्रक्रिया का सरलीकरण।

ग्वालियर टाइम्स ने लाकडाउन पर फिल्म का पहला भाग रिलीज किया

मई 17, 2020

A Film on Lock Down – Gwalior Times Devputra Films Pvt. Ltd. Presents
एक फिल्म – लाक डाउन – ग्वालियर टाइम्स देवपुत्र फिल्म्स प्रायवेट लिमिटेड प्रस्तुति
स्वर और उच्चारण – नरेन्द्र सिंह तोमर “आनंद”
https://youtu.be/4JNwVAWQTIE

मुरैना में प्रशासन और व्यापारीयों में दूकान खोलने बंद करने के आदेशों पर भिड़ंत

मई 16, 2020

** अंतत: प्रसिद्ध उद्योगपति रमेश गर्ग के प्रशासन के खिलाफ बयान के तीसरे दिन , मुरैना के व्यापारी और प्रशासन आमने सामने आ ही गये , आज प्रशासन ने अपना रूतबा दिखाया तो व्यापारियों ने एकता की ताकत , आखिर आर पार की लड़ाई शुरू … एक फरमानी हिटलरशाही के खिलाफ , एक नाफरमानी जनता जंग , आगे पता लगेगा एपिसोड में अगला माजरा क्या होगा , फिलहाल एस डी एम ने ताबड़तोड़ मामले धारा 188 के तमाम दूकानदारों के खिलाफ दर्ज करा दिये हैं , उधर व्यापारी आक्रोश‌ में दोनों बाजू कस कर , कमर बांध कर मैदान‌ में आ गये हैं , बकौल व्यापारीगण , उनकी मारपीट और लूटपाट की गई , उनकी एफ आई आर दर्ज नहीं की जा रही , उनकी प्रशासन और पुलिस नहीं सुन रहे, मनमाने और रोजाना नित नये बदलते आदेशों से परेशान हैं व्यापारी , एस डी एम के मुताबिक व्यापारी आल्टरनेटिव तरीके से 1,2,3 के नंबरिंग के हिसाब से दूकानें नहीं खोल रहे थे , मामले का राजनीतिक रंग और असर क्या होगा , देंखें और पढ़ें  ग्वालियर टाइम्स पर , फिल्म लाकडाउन का 60% भाग अपलोड हो चुका है , इस फिल्म में देखें ताजा फोटो, वीडियो मुरैना शहर के और जानिये व देखिये कि दूकानों के खुलने की और आदेश के पालन की सच्चाई क्या है , यह वीडियो लगातार हमारी टीम ने अलग अलग जगह व अलग दिनों में शूट किये हैं , इसमें आप खुद देख और फैसला ले सकेंगे कि दूकानों के खुलने की असलियत क्या है , इसके बाद फिल्म लाकडाउन भाग -2 में आज लिये गये फोटो /वीडियो आप देख सकेंगें साथ ही 22 मार्च से आज/ या रिलीज दिनांक तक की वस्तुस्थिति आप देख सकेंगें और लोगों के विचार और भावनायें भी जान सकेंगें‌, चूंकि फिल्म लाकडाउन का 60% भाग आज अपलोड किया जा चुका है , अत: आज की फिल्म दूकानदारों /उद्योगों / ई आफिसों/आनलाइन व्यावसाइयों/बेरोजगारों आदि को ही समर्पित होगी , अगली फिल्म लाकडाउन भाग -2 अलग विषय पर के़द्रित रहेगी । हमारे चैनल को सबस्क्राइब करना और घंटी के बटन को दबाना न भूलें https://youtube.com/gwaliortimesintv ✌️浪羅 

उपचुनाव म प्र : बगावत आयेगी , बगावत गुजर गई , भाजपा और कांग्रेस में कौन रहेगा सत्ता में

मई 9, 2020

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के पास 24 सीटों पर करीब 60 तो कांग्रेस के पास भी करीब इतने ही दावेदार
ग्वालियर टाइम्स
आगामी जून के महीने में होने जा रहे मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनावों के लिये भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दलों में टिकिट के लिये करीब ढाई गुना उम्मीदवारों की दावेदारी पहुंच चुकी है ।
सूत्रों से मिल रही खबरों और छन‌छन कर आ रही जानकारी के मुताबिक दोनों ही पार्टीयों में पुराने नेताओं की दावेदारी जोरों पर सामने आई है तो वहीं भाजपा में सिंधिया समर्थकों की दावेदारी अधिक है तो कांग्रेस में सिंधिया विरोधीयों की ।
कांग्रेस ने भी जहां सिंधिया के पुराने दमदार मुखर विरोधियों को चुनाव  मैदान में लाने का प्रथम क्राइटीरिया रखा है और सिंधिया विरोधीयों को चुनाव लडाने और उन्हें जिता कर विधानसभा ले जाने का , सिंधिया और उनके समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों को मुंह तोड़ जवाब देने का , महल में गिरवी रखी कांग्रेस जैसे तमगे से छुटकारा पाने का सीधा सा एक सूत्रीय एजेंडा रखा है , इसके लिये कांग्रेस ने एक मशहूर गीत तैयार करके भी पूरे उपचुनावों वाले सभी 15 जिलों में इस गीत की घर घर कापीयां बंटवा दी हैं ।
वहीं दूसरी ओर भाजपा भी अभी सिंधिया के भरोसे चुनाव लड़ने में हिचकिचा रही है और किसी न किसी खास वजह से सिंधिया समर्थकों से एक समानांतर दूरी बना कर चल रही है , खास बात यह है कि भाजपा में ग्वालियर चंबल अंचल के ज्यादातर भाजपाई वे हैं जो सिंधिया के सताये जाने के कारण या तो कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुये और पद एवं नाम पाने के साथ वे भाजपा के पदाधिकारी भी बने ।
परशुराम मुदगल‌ मुरैना के पुर्व विधायक रहे वे पहले कांग्रेस में थे लेकिन सिंधिया के विरोध के कारण हार कर वे पहले बसपा में और फिर भाजपा में शामिल हुये , वे सिंधिया से कांग्रेस में काफी परेशान रहे और अब सिंधिया भी भाजपा मे आ गये , वे भी मुरैना सीट से टिकिट मांग रहे हैं , उधर कांग्रेस के भी संपर्क में परशुराम‌ मुदगल लगातार हैं और सुरेश पचोरी के माध्यम से टिकिट मांग रहे हैं , यदि भाजपा उन्हें टिकिट नहीं देगी तो कांग्रेस से टिकिट में सुरेश पचौरी उन्हें मदद कर वापस कांग्रेस में ला सकते हैं और टिकिट दिला सकते हैं , लिहाजा मुरैना विधानसभा का चुनाव का टिकिट कांग्रेस होल्ड पर रखेगी ।
इसी तरह मुरैना नगर निगम में अनेक पार्षद पहले कांग्रेसी थे जो सिंधिया के कारण कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे जैसे केशव सिंह तोमर तथा अन्य लोग सिंधिया के विरोध और मुखाफलत के कारण सिंधिया द्वारा परेशान किये गये और सताये गये , बाद में ये सभी भाजपा में शामिल होकर पार्षद बन गये , ये सब भी सिंधिया के भाजपा में आने से परेशान और हैरान हैं , ये सभी आने वाले नगर निगम चुनावों में सिंधिया समर्थकों की टिकिट दावेदारी से तंग आकर वापस कांग्रेस की ओर रूख कर कांग्रेस के टिकिट पर फिर चुनाव लड़ कर पार्षद बनना पसंद करेंगें और चूंकि इस बार मेयर का चुनाव पार्षदों में से होना है और स्थानीय व राजनैतिक कारणों से कांग्रेस का मेयर बनना तय है , इसलिये बड़ी संख्या में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस में लोगों की वापसी होनी तय है , वहीं भाजपा के बुनियादी कार्यकर्ता अवसर जाने तक ही खामोशी की चादर ओढ़े हैं , टिकिट पर संकट और पदों पर संकट आते ही उनकी खामोशी टूटनी और बगावत के बिगुल भाजपा में बजना तय है , सबसे ज्यादा समस्या और बगावत भाजपा को सुमावली , जौरा और अंबाह विधांसभाओं में झेलनी होगी , भिंड की मेहगांव और गोहद विधानसभा सीटों पर भी तकरीबन यही हालत भाजपा की रहेगी ।