कलेक्टर ने मुरैना अनुविभाग के लिये मॉनिटरिंग समिति का गठन किया

गृह विभाग के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये अनुविभाग स्तर पर मॉनिटरिंग समिति का गठन करने के निर्देश प्राप्त थे। प्राप्त निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कोरोना वायरस की संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिये अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति मुरैना का गठन कर दिया है। जिसमें मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन हेतु अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरैना की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। जिसमें सदस्य के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक, जनपद सीईओ, तहसीलदार मुरैना, बानमौर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीएमओ बानमौर, बीईओ, सहायक आपूर्ति अधिकारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता श्री शशिकान्त गोयल को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार अनुविभाग जौरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जौरा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति सीईओ जौरा, पहाडगढ़, तहसीलदार जौरा, सीएमओ जौरा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी जौरा, पहाडगढ़, मान्यता प्राप्त भाजपा, कॉग्रेंस, बहुजन समाज पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष जौरा, पहाडगढ़, किराना व्यापारी संघ जौरा श्री भोला पंसारी, मेडीकल एसोसिएशन जौरा अध्यक्ष श्री बीके पाराशर, सर्राफा व्यवसायी जौरा श्री संजीव गर्ग, ऑटो पार्ट्स के व्यवसायी सोनू गर्ग, अभिभाषक जौरा श्री अरविन्द पाराशर, कपड़ा व्यवसायी पंकज गर्ग और व्यवसायी जौरा श्री केदार गोयल को नियुक्त किया है

टिप्पणी करे